उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के पिता और भाई ने मिलकर की थी कौशांबी में रोहित की हत्या, गिरफ्तार

कौशांबी में रोहित हत्याकांड का खुलासा (Rohit murder case in Kaushambi solved) पुलिस ने बुधवार को कर दिया. कौशांबी एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Girlfriends father and brother together killed Rohit कौशांबी एसपी बृजेश श्रीवास्तव Rohit murder case revealed in Kaushambi कौशांबी में रोहित हत्याकांड का खुलासा कौशांबी में रोहित की हत्या Kaushambi Crime News Kaushambi SP Brijesh Srivastava

By

Published : Jun 8, 2023, 7:34 AM IST

कौशांबी:बुधवार को पुलिस ने कौशांबी में रोहित हत्याकांड का खुलासा (Rohit murder case in Kaushambi solved) कर दिया. पुलिस के मुताबिक रोहित की प्रेमिका के पिता और भाई ने मिलकर रोहित की हत्या की थी. इसके बाद शव की शिनाख्त मिटाने की भी कोशिश की गई थी. कौशांबी एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हत्यारोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिद पुर गांव में 31 मई को एक सिर कुचली लाश खेत में मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. तफ्तीश के दौरान पता चला कि शव प्रयागराज जिले के मुंडेरा के रहने वाले रोहित का है. पहचान होने के बाद रोहित हत्याकांड की परत दर परत खुलने लगीं.

पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रोहित जिस लड़की से प्यार करता था, उसके भाई और पिता ने मिलकर रोहित को सबक सिखाने का फैसला किया था. पिता जयकिशन और बेटा जानू ने रोहित को दारू पार्टी के बहाने सुनसान इलाके में बुलाया था. तीनों ने मिलकर पहले दारू पी, इसके बाद रोहित की हत्या कर दी.

कौशांबी एसपी बृजेश श्रीवास्तव (Kaushambi SP Brijesh Srivastava) ने बताया कि 30/31 मई की रात रोहित की हत्या कर आरोपियों ने लाश को मुजाहिद पुर गांव में फेंक गया था. लाश की पहचान न होने पाए, इसके लिए उसके सिर पर पत्थर मारकर चेहरे को बिगाड़ दिया. साथ ही उसकी शर्ट को भी जला दिया. बुधवार को प्लानिंग के साथ की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो, वो कानून से नहीं बच सकता. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.(Kaushambi Crime News)

ये भी पढ़ें- एयर एशिया के विमान का हाइड्रोलिक पाइप फटा, मच गयी अफरा-तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details