कौशांबी:जिले में व्यापारी के ड्राइवर का अपहरण कर करोड़ो की लूट का मामला सामने आया है. प्रयागराज एडीजी के अनुसार कॉल 112 पुलिस को सूचना मिली कि शनिवार रात एक व्यापारी के ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया है. इसमें यह भी बताया कि करोड़ो की लूट(Driver kidnapped and robbed ) भी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को सकुशल बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है.
पुलिस के अनुसार शनिवार रात कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक कार को कुछ बदमाशों ने गन पॉइंट पर हाईजैक कर लिया. इसके बाद ड्राइवर को अगवा कर कार में रखे रूपए लूट लिए. बदमाशों ने कुछ दूर जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट की और ड्राइवर के बेहोश हो जाने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए. होश आने के बाद ड्राइवर एक पंचर की दुकान के पास पहुंचा और उसने फोन कर कॉल 112 पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ककोड़ा गांव के पास से गाड़ी और ड्राइवर को सकुशल बरामद किया. वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी हेमराज मीणा सुबह तीन बजे ड्राइवर से पूछताछ कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटे हुए हैं. वहीं, सूत्रों की माने तो लुटी गई रकम 3 करोड़ रुपये है. लेकिन, कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है.