उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने व्यापारी के ड्राइवर को अपहरण कर लूटे करोड़ो रुपये - कौशांबी में अपहरण कर लूट

कौशांबी में व्यापारी के ड्राइवर का अपहरण कर करोड़ों की लूट की गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी यह नहीं पता है कि कितने रुपये की लूट हुई है.(kidnapping and looting in kaushambi)

कौशांबी
कौशांबी

By

Published : Oct 2, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 5:36 PM IST

कौशांबी:जिले में व्यापारी के ड्राइवर का अपहरण कर करोड़ो की लूट का मामला सामने आया है. प्रयागराज एडीजी के अनुसार कॉल 112 पुलिस को सूचना मिली कि शनिवार रात एक व्यापारी के ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया है. इसमें यह भी बताया कि करोड़ो की लूट(Driver kidnapped and robbed ) भी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को सकुशल बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है.

जानकारी देते एडीजी प्रेम प्रकाश

पुलिस के अनुसार शनिवार रात कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक कार को कुछ बदमाशों ने गन पॉइंट पर हाईजैक कर लिया. इसके बाद ड्राइवर को अगवा कर कार में रखे रूपए लूट लिए. बदमाशों ने कुछ दूर जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट की और ड्राइवर के बेहोश हो जाने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए. होश आने के बाद ड्राइवर एक पंचर की दुकान के पास पहुंचा और उसने फोन कर कॉल 112 पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ककोड़ा गांव के पास से गाड़ी और ड्राइवर को सकुशल बरामद किया. वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी हेमराज मीणा सुबह तीन बजे ड्राइवर से पूछताछ कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटे हुए हैं. वहीं, सूत्रों की माने तो लुटी गई रकम 3 करोड़ रुपये है. लेकिन, कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है.

घटनास्थल का निरीक्षण और ड्राइवर से पूछताछ के बाद एडीजी प्रेमप्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रात 2:00 बजे कॉल 112 पुलिस को सूचना मिली कि ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया है. इसके साथ ही साथ लूट की घटना(Robbery of crores by kidnapping driver ) को भी अंजाम दिया गया है. इस पर पुलिस फोर्स ने कार्रवाई करते हुए अपहरण किए गए ड्राइवर और गाड़ी को बरामद कर लिया है. कितने रुपये लूटे गए हैं यह ड्राइवर नहीं बता पा रहा है. व्यापारी के आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि कितने रुपये की लूट की गई है.

यह भी पढे़ं:बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक से लूट का खुलासा, अंतर्जनपदीय गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढे़ं:लखनऊ में बदमाशों ने एक घंटे में छह को लूटा, पुलिस टीम पर किया पथराव

Last Updated : Oct 10, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details