कौशांबी: जनपद में पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया. अपराधी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गोकशी समेत कई गंभीर मुकदमों में वांक्षित था.
घटना सैनी कोतवाली के परास गांव के पास स्थित जंगल की है. खैरई थाना खागा का रहने वाले अपराधी इस्तियाक अहमद पर पच्चीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा थी. अपराधी पर गोवध अधिनियम समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. सैनी कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इस्तियाक अहमद परास गांव के नजदीक जंगल में गोकशी की वारदात को अंजाम देने जा रहा है.