उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kaushambi में रुपए का लालच देकर किया जा रहा धर्म परिवर्तन, मना करने पर देते हैं जान से मारने की धमकी - धर्म परिवर्तन

कौशाम्बी (Kaushambi News) जिले में युवक को पहले मस्लिम बनाया गया अब उस पर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया जा रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि कुछ लोग उसे रुपए का लालच भी दे रहे हैं. इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 29, 2023, 7:26 PM IST

कौशाम्बी में युवक अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताता हुआ.

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक के बाद एक धर्म परिवर्तन करने के मामला सामने आ रहे हैं. ताजा मामला एक युवक के मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि धन का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सरसावा गांव का है. गांव के रहने वाले भइया लाल का पुत्र नंदू लाल सरोज ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए पश्चिम शरीरा के रहने वाले संतलाल पर आरोप लगाया है. नंदू लाल के अनुसार उसे संतलाल सत्संग में बुलाया और कहा कि तुम्हारे घर में बुरी आत्मा है, जिसको वह ठीक करा देंगे. यही नहीं खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसने एक हजार रुपये का सहयोग भी किया.

इसके बाद इन लोगों ने फतेहपुर के रहने वाले रामचंद्र नाम के एक व्यक्ति के साथ मिलकर उस पर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया. जब युवक ने उनकी बात नहीं मानी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. युवक का आरोप है कि आरोपी उसे जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवाना चाहते थे. जब उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. युवक नन्दू लाल ने पश्चिम शरीरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने बताया कि हिंदू जागरण मंच की पश्चिम सरीरा में बैठक की जा रही थी. इस बैठक में युवक ने कुछ लोगों पर जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवाने का आरोप लगाया. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो संगठन उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाएगा. मामले में पश्चिम शरीरा थाना अध्यक्ष रमेश पटेल का कहना है कि शिकायत मिली है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas पर विवादित बयान देने वालों के लिए प्रवीण तोगड़िया क्यों बोले- फॉरगेट ईट, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details