कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शनिवार को पहली बार जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने माता शीतला का आशीर्वाद लेने के बाद चुनाव प्रचार शुरू किया. शीतला मंदिर में दर्शन करने के बाद वह 2 दिन पूर्व लापता हुए जिला पंचायत सदस्य के पति के घर पहुंचे. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के घर मौजूद महिला व रिश्तेदारों ने उनका जमकर विरोध किया. इस दौरान महिलाओं ने घर का दरवाजा बंद करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने किसी प्रकार उन्हें घर के अंदर भेजा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुलामीपुर गांव पहुंचे, जहां उन्हे 2 दिन पूर्व लापता जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्य के परिजनों से मुलाकात करना था. इस दौरान जैसे ही वह राजीव के घर पहुंचे तभी वहां पहले से मौजूद महिलाओं और राजीव मौर्य के रिश्तेदारों ने नारेबाजी करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करना शुरू कर दिया.
पूनम मौर्य जिला पंचायत सदस्य व गायब बीजेपी नेता की पत्नी इस दौरान उपस्थित कुछ महिलाओं ने डिप्टी सीएम को घर के अंदर न जाए इसलिए दरवाजा बंद करने की कोशिश करने लगी. डिप्टी सीएम के सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने महिलाओं को दरवाजा बंद करने से रोका और किसी प्रकार डिप्टी सीएम को घर के अंदर प्रवेश कराया. हालांकि इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढेंःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद के करीबी राजीव मौर्य लापता, इस हालत में मिली गाड़ी
बता दें कि राजीव मौर्या सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा की तरफ से प्रत्याशी पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. हालांकि इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने परिजनों से मुलाकात किया और उन्हें जल्द से जल्द राजीव मौर्य के घर वापसी का आश्वासन दिया. डिप्टी सीएम ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का भी आश्वासन दिया है.
राजीव मौर्य के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी के सिराथू विधानसभा में पढ़ने वाले गुलामीपुर में जिस प्रकार महिलाओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध किया है, उससे कहीं न कहीं विरोधियों को बैठे-बैठे एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. अब देखने वाली बात होगी कि अब इस घटना को विपक्षी पार्टियां चुनाव प्रचार के दौरान किस तरह से इस्तेमाल करती हैं.
राजीव मौर्य के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शनिवार को पहली बार कौशांबी जनपद पहुंचे। जहां वह 3 दिन पूर्व लापता हुए जिला पंचायत सदस्य के पति के घर पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के घर मौजूद महिला व अन्य लोगों ने उनका जमकर विरोध किया। महिलाओं ने घर का दरवाजा बंद करने की कोशिश किया। इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा पार्टी पर जमकर हमलावर हो रहते हैं। इस पूरे मामले के बाद गायब बीजेपी नेता की पत्नी व जिला पंचायत सदस्य ने डिप्टी सीएम के विरोध में विपक्षियों के हाथ होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग किया है.
जिस प्रकार महिलाओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध किया, उससे कहीं न कहीं विरोधियों को बैठे-बैठे एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार वीडियो ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले के बाद गायब बीजेपी नेता की पत्नी और जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए इस पूरे मामले में विपक्षी पार्टियों का हाथ होने की बात कही. वहीं, ओमप्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी ने वीडियो को ट्वीट कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है.
जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर पूरा भरोसा है कि वह उनके पति को जल्द से जल्द खोज निकालेंगे और इस मामले में जिन भी लोगों का हाथ होगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के विरोध करने में विपक्षी पार्टियों के लोगों का हाथ है. पुलिस को चाहिए कि इस पूरे मामले की छानबीन के बाद आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप