उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः मूकबधिर किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 1 गिरफ्तार - कौशांबी समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक मूकबधिर किशोरी के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

molestation case.
पिपरी थाना कौशांबी.

By

Published : May 11, 2020, 7:53 AM IST

कौशांबीः महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के पिपरी थाना क्षेत्र का है, जहां शौच के लिए गई एक मूकबधिर किशोरी को अगवा कर पड़ोस के ही युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला जिले के पिपरी थाना क्षेत्र का है, जहां शौच के लिए निकली मूकबधिर किशोरी जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी किशोरी नहीं मिली. थक हारकर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने भी किशोरी की तलाश की, हालांकि सफलता नहीं मिली.

रविवार सुबह एक बाग में किशोरी बदहवास हालत में मिली. होश में आने के बाद किशोरी ने इशारों से सारी घटना बताई और घटना स्थल पर लेकर गई, जहां पर आरोपी की चप्पल बरामद हुई हैं. पड़ोसी होने के कारण लोगों ने चप्पल देखकर युवक की पहचान कर ली. युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हालांकि पीड़ित परिजन के अनुसार किशोरी ने इशारों से तीन आरोपियों के होने की पुष्टि की थी. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक मामले में अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details