महंत सत्यनारायण मौर्य ने दी जानकारी कौशांबी: चित्रकूट जिले के भरतकूप से निकली श्रीराम चरण पादुका यात्रा मंगलवार को लगभग 12 बजे दोपहर कौशांबी पहुंची. गोस्वामी तुलसीदास के ससुराल महेवाघाट से यात्रा का स्वागत हुआ. जिले में जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ पुलिस फोर्स तैनात रही.
जैसे ही श्रीराम चरण पादुका यात्रा रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के गृह नगर राजापुर से यमुना नदी पारकर उनके ससुराल महेवाघाट पहुंची, तो जनपदवासियों ने चरण पादुका यात्रा का जोरदार स्वागत किया. महेवाघाट से यात्रा आगे बढ़ते हुए ओसा पहुंची. इस दौरान रास्ते में मौजूद लोगों ने जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया. वहीं, स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगोली बनाकर यात्रा का अभिवादन किया गया.
इसे भी पढ़े-राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, आज से शुरू हो रहा प्राण प्रतिष्ठा पूजन, जानिए कब क्या होगा
नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी के अलावा तमाम जनप्रतिनिधि स्वागत के लिए व्याकुल दिखे. डीएम सुजीत कुमार और एसपी बृजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर मुस्तैद रहे. प्रभु श्री राम के चरण पादुका का स्वागत करने के लिए टेवां बाजार में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. चरण पादुका का दर्शन करने के लिए लोगों में उत्साह दिखा. इस दौरान ओसा स्थित कांशीराम गेस्ट हाउस में संस्कृत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
देश में राम यात्रा कर चुके महंत सत्यनारायण मौर्य ने बताया कि यह यात्रा चित्रकूट से प्रारंभ होकर अयोध्या आ रही है. उन्होंने बताया कि यात्रा राजापुर से होकर कौशांबी पहुंची है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात कि खुशी है कि पूरा देश राम मय हो चुका है. एक समय था जब रामचरण पादुका यात्रा के निकलने पर कोई साथ नहीं देता था. लेकिन, आज जिला प्रशासन के साथ आम जनमानस में भी भारी उत्साह दिख रहा है. इस चरण पादुका यात्रा का स्वागत करने के लिए आज पूरा देश राममय हो चुका है.
यह भी पढ़े-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा LIVE; प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन के साथ विवेक सृष्टि आश्रम में अनुष्ठान शुरू