उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर एक्सपर्ट ने पुलिसकर्मियों को दी ट्रेनिंग, कहा-अपराधी को सजा दिलाने में डिजिटल एविडेंस कारगर

प्रयागराज एडीजी जोन भानु भास्कर के निर्देश पर कौशांबी में साइबर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने पुलिस अधिकारियों को डिजिटल एविडेंस के बारे में जानकारी दी.

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया

By

Published : Apr 10, 2023, 3:50 PM IST

साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन और एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया.

कौशांबी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय कौशांबी में सोमवार को साइबर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन 2 दिनों में 16 घंटे की ट्रेनिंग करा रहे हैं. जिसमें डिजिटल एविडेंस के कलेक्शन-प्रिजर्वेशन-प्रेजेंटेशन पर विस्तार से जानकारी दी. एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा आधुनिक समय में साइबर अपराध के दौरान डिजिटल एविडेंस कलेक्ट करना बहुत ही चुनौती पूर्ण हो गया है.

साइबर एक्सपर्ट पुलिस कार्यालय के दुर्गा भाभी सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि अत्याधुनिक होते युग में डिजिटल क्रांति ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. मौजूदा समय में साइबर अपराध सहित अन्य अपराध की प्रकृति में डिजिटल एविडेंस बड़ी भूमिका अदा करता है. इस प्रकार के एविडेंस कई बार पुलिस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी व साइबर अधिकारी कम जरूरी समझ कर उसे इग्नोर कर देते हैं. इस वजह से अपराधी के लिए अदालत में बचाव का रास्ता बन जाता है.

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि इस कार्यशाला में पुलिस के विवेचक एवं साइबर अधिकारियों को शामिल कर उन्हे 16 घंटे का कोर्स कराया गया. इस कोर्स में पुलिस के लिए कलेक्शन-प्रिजर्वेशन-प्रेजेंटेशन पर विस्तृत जानकारी दी गई. साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि हत्या, अपहरण, एवं अन्य अपराध में डिजिटल एविडेंस मिलते हैं. जिनकी भूमिका अदालत मे सुनवाई के दौरान बेहद महत्वपूर्ण रोल अदा करती है. इस साइबर एविडेंस को किस तरीके से कलेक्शन कर उसका प्रिजर्वेशन किया जाय एवं अदालत मे प्रेजेंटेशन कर अपराधी को सजा दिलाई जा सकती है. इन सबकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई.


एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एडीजी जोन भानु भास्कर के निर्देश पर कौशांबी में साइबर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे पुलिस कर्मियों एवं जांच अधिकारियों को साइबर अपराध से जुड़े बिंदुओं पर ट्रेंड करने की कोशिश की गई है. साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि प्रयागराज रेंज के जनपद हमीरपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट में यह प्रशिक्षण कराया जा चुका है. सोमवार और मंगलवार को कौशांबी में आयोजित किया गया. इसके पश्चात फतेहपुर और प्रतापगढ़ में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कानपुर, सपा-बसपा के लिए कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details