कौशांबी: जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद में हुई घटना को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि संसद में हमला करने वाले आरोपियों को जो सांसद लेकर गए थे, वह अंदर बैठे हुए हैं. वहीं, संसद की सुरक्षा की मांग करने वाले सांसदों को निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास है, लोकशाही में विश्वास है. यह पूरी तरीके से तानाशाह हो चुकी है.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हाल ही में निष्काषित हुए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम की मां के निधन पर उनसे मिलने उनके घर कसेदा पहुंचे. उन्होंने तलत ताजिम और उनके परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. परिवार से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रमोद तिवारी ने हाल ही में संसद में हुए हमले को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष यही चाहता था कि देश के गृहमंत्री संसद के अंदर एक बयान दे दें. सदन को विश्वास में ले लें कि भविष्य में संसद में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी. कोई भी संसद में बिना सिक्योरिटी पहुंच जाए. इसके लिए सुरक्षा के क्या इंतजाम किए जा रहे हैं? लेकिन, इसके लिए भी गृहमंत्री जी नहीं तैयार हुए.