उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश में भीगे किसानों के सपने, गेहूं की फसल हुई बर्बाद - kaushambi news

कौशाम्बी में मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश से खेतों में तैयार गेहूं की फसल भीग गई है. गेहूं की तैयार फसल भीगने से किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि गेहूं की फसल भीगने से वह सड़ जाता है और खाने योग्य नहीं रहता है.

खेत में गेहूं की फसल भीगी, किसानों की चिंता बढ़ी

By

Published : Apr 17, 2019, 1:27 PM IST

कौशाम्बी: मंगलवार को जिले में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे खींच दी है और खेत में खड़ी गेहूं की तैयार फसल खेत में ही भीग गई . वहीं सबसे अधिक नुकसान दलहन और तिलहन की फसलों को हुआ है. बारिश होने से खेतों मे तैयार गेहूं सड़ सकता हैं और फिर गेहूं किसानों और आम आदमी के खाने योग्य नहीं रहेगा.

खेत में गेहूं की फसल भीगी, किसानों की चिंता बढ़ी

  • अगर सरकारी आकड़ों की बात करें तो जिले में ऐसे दो लाख से अधिक किसान हैं जो खेती पर निर्भर रहते हैं.
  • ऐसे में ज्यादातर किसानो में अप्रैल के महीने में ही तैयार हुई गेहूं, दलहनी और तिलहनी फसलों की कटाई शुरू ही की है.
  • अभी उनकी फसल खेतों से घरों तक नहीं पहुंची थी कि बेमौसम हुई बरसात में किसानो के चेहरे पर चिंता की कभी न खत्म होने वाली लकीरें खींच दी .
    बेमौसम हुई बारिश, गेहूं की फसल हुई बर्बाद


बेमौसम बरसात से प्रभावित किसान अखिलेश ने कहा कि मंगलवार को हुई बरसात ने उनकी गेंहू अरहर और सरसों की फसल भीग कर खराब हो गयी है, सभी किसानों ने अलग-अलग अपने खेतों में गेहूं सरसों और अरहर की फसल लगाईं थी लेकिन बेमौसम बरसात ने उनकी साल भर की मेहनत को एक ही झटके में बर्बाद कर दिया है अब किसानों को खाने का लिए अनाज और खर्च के लिए आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है.

अखिलेश, स्थानीय किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details