उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग को तैयार कौशाम्बी, पब्लिक प्लेस को किया गया सेनिटाइज - Covid-19 latest updates

पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर रविवार आज जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पब्लिक प्लेस को सेनिटाइज किया गया है.

public place sanitized due to corona virus in kaushambi
कोरोना से जंग को तैयार कौशाम्बी, पब्लिक प्लेस को किया गया सेनिटाइज

By

Published : Mar 22, 2020, 2:33 PM IST

कौशाम्बी: जिले में नगर पालिका नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारियों ने एक विशेष अभियान चलाकर अस्पताल व अन्य पब्लिक प्लेस को सेनिटाइज कराया है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया कर साफ- सफाई कराई है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के मुताबिक जगह- जगह पर विशेष अभियान के तहत सेनेटाइज कराया जा रहा है, जिससे लोगों को संक्रमण से बचाया जा रहा है.

कोरोना से जंग को तैयार कौशाम्बी, पब्लिक प्लेस को किया गया सेनिटाइज
जिले के मंझनपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार रविवार को सफाई कर्मचारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे, वहां उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल की सफाई करवाई और इसके बाद जिला अस्पताल में सैनिटाइजर रिंग किया गया. जिले की नगर पंचायत व नगर पालिका के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारियों को विशेष अभियान के तहत जगह-जगह सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम पर रविवार को जिले में जगह- जगह पर सफाई और सेंटाइजिंग का काम किया जा रहा है. वहीं मंझनपुर के नगरपालिका कर्मचारियों ने जिला अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाना व अन्य जगह पर सफाई के बाद सेनेटाइजरिंग किया. साथ ही जिले में अन्य स्थानों से आए लोगों का चेकअप भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:सफाई कर्मियों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, नहीं उपलब्ध कराए जा रहे मास्क

नगर पालिका परिषद मंझनपुर के ईओ सुशील कुमार के मुताबिक नगरपालिका मंझनपुर द्वारा जगह-जगह पर विशेष सफाई अभियान चलाकर जगह-जगह पर सफाई और सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details