कौशांबी: जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को दोपहर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस झूठी कहानी बना कर आरोपियों को बचाना चाहती है. वहीं जाम की सूचना पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और परिजनों को कार्रवाई का आश्वसन दिया, उसके बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया.
थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा गांव के नितेश कुमार की पुरानी रंजिश के चलते रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई, जब वह गांव के बाहर मवेशी को चरा कर वापस घर जा रहा था. तभी अनिल अपने साथियों के साथ आया और उसके साथ रहे लोगों को वहां से हटा दिया और तमंचे से नितेश के सिर में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.