कौशाम्बी :जिले में गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसी के तहत माफिया अतीक अहमद के करीबी और पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद सऊद की 19 करोड़ 30 लाख की चल अचल संपत्ति शनिवार को कुर्क की गई. पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद सऊद के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
माफिया अतीक के करीबी रहे पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख मो. सऊद की 19 करोड़ 30 लाख की संपत्ति कुर्क - कौशाम्बी मोहम्मद सऊद कार्रवाई
कौशाम्बी में माफिया अतीक के करीबी (mafia close to atiq) रहे मोहम्मद सऊद (Mohammad Saud) के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने कुर्की की (Police took action to confiscate) कार्रवाई की. सऊद पर रंगदारी, धमकी सहित कई संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज है. कार्रवाई के तहत सऊद की जमीन, ईंट भट्ठा और वाहन भी कुर्क किए गए हैं, पुलिस की यह कार्रवाई माफिया पर बड़ी चोट मानी जा रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 21, 2023, 7:08 PM IST
डीएम ने दिया संपत्ति कुर्क करने का निर्देश :पुलिस ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार को रिपोर्ट दी कि मोहम्मद सऊद ने 19 करोड़ 30 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है. भय से कोई भी इसके खिलाफ गवाही नहीं देता. जिसके बाद डीएम ने गैंग लीडर मोहम्मद सऊद की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश पुलिस को दिया. पुलिस ने शनिवार को मुनादी करवाते हुए सऊद की 19 करोड़ 30 लाख की चल अचल संपत्ति जिसमें (जमीन, भट्ठा, मकान और लग्जरी वाहन शामिल हैं) कुर्क कर नोटिस चस्पा किया है. पुलिस की इस कार्यवाही से माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें : दुकानदारों को अधिकारी से पैसा मांगना पड़ा महंगा, अवैध अतिक्रमण बताकर चलवा दिया बुल्डोजर