कौशांबीःजनपद में सोमवार को प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों पर कार्रवाई की गई. डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी रघुराज सिंह यादव की लगभग 2 करोड़ 65 लाख की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई. संपत्ति को कुर्क करने के दौरान एसडीएम सिराथू, कानून गो, हल्का लेखपाल और महेवाघाट एसओ मौजूद रहे.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. जहां सोमवार की शाम मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र (Manjhanpur Kotwali Area) के कोर्रो गांव के रहने वाला रघुराज सिंह यादव पर कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी ने पूर्व में ही गैंगस्टर एक्ट के तहत रघुराज पर कार्रवाई किया था. आरोप है कि रघुराज सिंह यादव अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी खोली थी. इस कंपनी के जरिए वह लोगों से आरडी और एफडी के नाम से पैसा वसूलता था. जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो आरोपी रघुराज उन्हें धमकाने लगा.