कौशांबी:उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मंगलवार को कौशांबी पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी आग लगाने जा रही थीं, इसीलिए प्रशासन ने अपना काम किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से कोई दुश्मनी नहीं है. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के धरने में बैठने पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि लगता है कि पंजाब से उठी हलचल का साया अब छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है.
मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह का विवादित बयान, आग लगाने लखीमपुर जा रही थीं प्रियंका गांधी - up news in hindi
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मंगलवार को कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में आग लगाने जा रही थीं, इसलिए प्रशासन को ऐसा करना पड़ा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल के धरने पर बैठने को लेकर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वह नहीं बता सकते हैं कि छत्तीसगढ़ की खराब स्थिति को देखकर घबरा कर वहां से चले आए हैं, इसलिए यहां बैठे हैं या कुछ और बात है. यह तो भूपेश सिंह बघेल से पूछिए. उन्होंने कहा कि पंजाब से उठी एक हलचल का साया अब छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. उनकी कुर्सी डगमगाने लगी है. हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि छत्तीसगढ़ में बने रहने पर अब खतरा है, इसलिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में डेरा डाल रखा है.