कौशांबी:सरकारी अस्पतालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जिला अस्पताल के डॉक्टर निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं. मामला कौशाम्बी जिले का है, जहां जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ एक निजी हॉस्पिटल में प्राइवेट प्रैक्टिस करते दिखाई दिए. जब मीडिया कर्मियों ने उनकी इस हरकत को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो उन्होंने निजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मीडिया कर्मियों से मारपीट और अभद्रता की. इस पर मामले की जानकारी होने पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला-
- कौशाम्बी जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर. के निर्मल आए दिन अपने ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल से नदारद रहते हैं.
- जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में भी डॉक्टर कई बार अनुपस्थित मिले हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.
- जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर आर. के निर्मल जिला अस्पताल से कुछ दूर स्थित फॉर्चुन हॉस्पिटल में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं.
- प्राइवेट अस्पताल में सरकारी डॉक्टर के प्राइवेट प्रैक्टिस करने की जानकारी जब मीडिया कर्मियों को हुई तो वह फॉर्चुन हॉस्पिटल पहुंचे.
- डॉक्टर आर के निर्मल प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मिल कर मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया.
- मीडिया कर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी सीएमओ को दी तो डॉक्टर मौका पाकर वहां से नदारद हो गए.
- इसके पहले भी डॉक्टर आर.के निर्मल का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था.
- इसमें वह जिला अस्पताल में फॉर्चुन हॉस्पिटल के मरीजों को देखते नजर आ रहे थे.