कौशाम्बी:जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन बंदी कई दिनो से बीमार था. हालत गंभीर होने पर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बंदी का इलाज चर रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि बंदी की प्लेटलेट घट रही हैं, जिससे डेंगू से इनकार नहीं किया जा सकता.
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में 24 जनवरी 2017 को सात वर्षी बच्चे की हत्या हुई थी.
- हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले विनोद कुमार पर लगा था.
- इसके बाद पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया.
- मामला जिला न्यायालय में विचाराधीन है.
- जिला जेल में बीते कई दिनों से विनोद का स्वास्थ्य अस्थिर था.
- शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- डॉक्टरों का कहना है कि कई दिनों से तेज बुखार की वजह से प्लेटलेट भी कम हो गई हैं.