उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला जेल में बिगड़ी बंदी की हालात, जिला अस्पताल में भर्ती - kaushambi latest news

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला जेल में सजा काट रहे बंदी की तबीयत बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उसका इलाज चर रहा है.

etv bharat
जेल में बंद बंदी की हालत बिगड़ी.

By

Published : Dec 14, 2019, 10:07 AM IST

कौशाम्बी:जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन बंदी कई दिनो से बीमार था. हालत गंभीर होने पर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बंदी का इलाज चर रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि बंदी की प्लेटलेट घट रही हैं, जिससे डेंगू से इनकार नहीं किया जा सकता.

जेल में बंद बंदी की हालत बिगड़ी.

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

  • पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में 24 जनवरी 2017 को सात वर्षी बच्चे की हत्या हुई थी.
  • हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले विनोद कुमार पर लगा था.
  • इसके बाद पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया.
  • मामला जिला न्यायालय में विचाराधीन है.
  • जिला जेल में बीते कई दिनों से विनोद का स्वास्थ्य अस्थिर था.
  • शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • डॉक्टरों का कहना है कि कई दिनों से तेज बुखार की वजह से प्लेटलेट भी कम हो गई हैं.

जिला कारागार से विनोद नाम के बंदी को भर्ती कराया गया है. बंदी को कई दिनों से बुखार भी आ रहा है. बंदी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. खून की भी आवश्यकता पड़ सकती है. प्लेटलेट लगातार घट रही है, लेकिन डेंगू की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकता है.
- श्रीकांत पटेल, इमरजेंसी मेडिकल अफसर

यह भी पढ़ें- पराली पर बवाल, प्रधान की भूमिका पर सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details