उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवारवादियों को बुद्ध प्रतिमा से परहेज पर चांदी का मुकुट देखकर मुंह में पानी आ जाता है- पीएम मोदी - परिवारवादियों को बुद्ध प्रतिमा से परहेज

PM Narendra Modi Rally in kaushambi: कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में सपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जिताने का आह्वाह किया.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Feb 23, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 7:53 PM IST

कौशांबी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान सपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव के बुद्ध प्रतिमा नहीं लेने पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें बुद्ध की प्रतिमा से परहेज है, वहीं उन्होंने चांदी का मुकुट देखा तो उनके मुंह में पानी आ गया और उसे तुरंत ही अपने पास रख लिया. पीएम मोदी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जिताने का आह्वाह किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जिले में प्रभाष गिरी और माता शीतला के मंदिर के विकास कार्यों को किया गया.

टिकरी स्थित पुलिस लाइन के पास कौशांबी जिले की तीन विधानसभा और चित्रकूट की दो विधानसभा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशांबी पहुंचे। उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष पर वोट करने की अपील की. उन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल इन परिवारवादियों का एक वीडियो देख रहा था. जिन्होंने कौशांबी जिले में आकर बुद्ध की प्रतिमा को नहीं लिया, क्योंकि इन्हें बुद्ध की प्रतिमा से परहेज है. इन्होंने बुद्ध की प्रतिमा को न लेकर गरीब कौशांबी की जनता का मजाक उड़ाया है, उनका अपमान किया है। वहीं, उन्होंने कहा कि इन्हें चांदी का मुकुट देखकर मुंह में पानी आ गया और उसे तुरंत पकड़ कर अपने पास रख लिया.

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि 'घोर परिवारवादियो' ने वोट बैंक के लिए मुस्लिम बेटियों की पीड़ा को नजरअंदाज किया मगर उनकी सरकार ने तीन तलाक रोधी कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि वह परिवार वाले भले न हों, लेकिन हर परिवार के दर्द को समझते हैं. परिवारवादियों ने कौशांबी जिले को अवैध खनन का अड्डा बना कर रखा था. कहा कि जब देश की न्यायपालिका ने अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट के आरोपियों को सजा सुनाई तो इन परिवारवादियों के किसी भी व्यक्ति ने इसका स्वागत नहीं किया.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का कटाक्ष, कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाए हो तो सपा-बसपा वालों वोट भी वहीं से ले लो

मोदी ने कहा कि जो लोग परिवार वाला होने का दावा करते हैं उन्हें तीन तलाक पीड़िताओं का दर्द क्यों नहीं दिखा. उन्होंने कहा, 'मेरी मुस्लिम बहनों, बेटियों को छोटे-छोटे बच्चे लेकर पिता के घर लौटना पड़ता था, तब तुम्हें परिवार का दर्द क्यों समझ नहीं आया, हम परिवार वाले नहीं हैं, मगर परिवार के दर्द को पहचानते हैं.' बता दें कि अखिलेश ने बीते दिनों बिजनौर में परिवारवाद के आरोप पर मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि जिनके पास परिवार होता है, वही एक परिवार का दर्द समझ सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 23, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details