कौशांबी : पीएम मोदी ने बुद्ध की धरती पर टूरिज्म बढ़ाने का दिया भरोसा - vinod sonkar
जनपद में चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी ने विनोद सोनकर को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बुधवार को पीएम मोदी ने सोनकर के पक्ष में जनसभा की.
कौशांबी में प्रधानमंत्री ने की जनसभा
कौशांबी : भरवारी स्थित भवंस मेहता डिग्री कॉलेज पहुंचे पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि बुद्ध की इस धरती पर टूरिज्म को बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार की है. स्वदेश दर्शन नाम की इस योजना के जरिए यहां के आम आदमी का आर्थिक स्तर सुधारने की नीति पर काम किया जा रहा है.