उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी : पीएम मोदी ने बुद्ध की धरती पर टूरिज्म बढ़ाने का दिया भरोसा - vinod sonkar

जनपद में चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी ने विनोद सोनकर को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बुधवार को पीएम मोदी ने सोनकर के पक्ष में जनसभा की.

कौशांबी में प्रधानमंत्री ने की जनसभा

By

Published : May 1, 2019, 9:10 PM IST

कौशांबी : भरवारी स्थित भवंस मेहता डिग्री कॉलेज पहुंचे पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि बुद्ध की इस धरती पर टूरिज्म को बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार की है. स्वदेश दर्शन नाम की इस योजना के जरिए यहां के आम आदमी का आर्थिक स्तर सुधारने की नीति पर काम किया जा रहा है.

कौशांबी में प्रधानमंत्री ने की जनसभा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कौशांबी भगवान बुद्ध की नगरी है. इस क्षेत्र को जितना अधिक लोगों से जोड़ेंगे, उतना ही यहां की आर्थिक व्यवस्था को अधिक ऊंचाई तक ले जाने में सफल होंगे. स्वदेश दर्शन योजना के तहत इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं. इसका लाभ यहां के सामान्य लोगों को मिलने वाला है. इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की जरुरत है. इसके लिए केंद्र सरकार सभी आवश्यक मदद उपलब्ध करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details