उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी पहुंचे प्रयागराज के आईजी, बूथों का किया उद्घाटन - आईजी प्रयागराज ने किया बूथों का उदघाटन

प्रयागराज के आईजी कविंद्र प्रताप सिंह कौशांबी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कौशांबी जिले के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, तीनों क्षेत्राधिकारी और सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक की.

etv bharat
कौशांबी के दौरे पर पहुंचे प्रयागराज के आईजी.

By

Published : Feb 8, 2020, 3:57 AM IST

कौशांबी: प्रयागराज के आईजी शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. आईजी ने जिले में पड़ने वाले बॉर्डर के लिए बूथों का उद्घाटन किया. बूथों का उद्घाटन करते हुए आईजी प्रयागराज ने बताया कि इससे बॉर्डर पर होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस नजर रखेगी, जिससे जनपद में होने वाले अपराधों में कमी आएगी. जिले में कुल 16 बूथ बनाए गए हैं, जो जिले के बॉर्डर से होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों के साथ एक क्राइम मीटिंग कर अपराध नियंत्रण लगाने की निर्देश दिए. इस दौरान अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया.

कौशांबी पहुंचे प्रयागराज के आईजी.

प्रयागराज के आईजी ने किया कौशांबी का दौरा

  • कविंद्र प्रताप के कौशांबी दौरे पर पहुंचते ही जिले के पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी.
  • आईजी ने बूथ का उद्घाटन कर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, तीनों क्षेत्राधिकारी और सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक की.
  • बैठक के बाद उन्होंने अच्छा कार्य करने के लिए पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.
  • आईजी ने कहा कि अगर पुलिस अच्छा काम करती रही तो जनता के साथ एक अच्छा संबंध स्थापित होगा.
  • इसके साथ पीआरडी के जवानों ने अच्छा कार्य किए जाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से सम्मानित करवाने के लिए पत्र भेजे जाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: डॉक्टरों ने बिना बताये महिला का किया ऑपरेशन, मौत होने पर बोला- खून चढ़ाने की है जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details