उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को टक्कर देने के लिए सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मुंसफ अली उस्मानी और कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर सीमा देवी मैदान में हैं. सिराथू विधानसभा सीट से कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

UP Assembly Election   Up Assembly Elections 2022   यूपी इलेक्शन  की खबरें   यूपी की खबरें   up news today  news in hindi  latest news in Kaushambi Kaushambi news in hindi  Kaushambi ki taja khabar  कौशांबी की खबरें  कौशांबी की ताजा खबर
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

By

Published : Feb 26, 2022, 5:24 PM IST

कौशांबी :उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में 27 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने 46 कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स और 27 सौ से अधिक पुलिसकर्मी बाहर से बुलाए हैं. कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या खुद चुनाव लड़ रहे हैं. यही कारण है कि इस बार उत्तर प्रदेश ही नहीं, देशभर में सभी की निगाहें सिराथू विधानसभा पर लगी हुई हैं. जिला प्रशासन ने सभी पोलिंग पार्टियों को बूथ पर रवाना करना शुरू कर दिया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को टक्कर देने के लिए सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मुंसफ अली उस्मानी और कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर सीमा देवी मैदान में हैं. सिराथू विधानसभा सीट से कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, मंझनपुर विधानसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी लाल बहादुर सपा गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज को टक्कर दे रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

यह भी पढ़ें :UP Assembly Election : डिंपल यादव ने जनता से की तीन बहुओं की लाज रखने की अपील

मंझनपुर से बसपा प्रत्याशी के रूप में डॉ. नीतू कनौजिया और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण विद्यार्थी मैदान में है. वहीं, चायल विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सपा गठबंधन से पूजा पाल, भाजपा गठबंधन से नागेंद्र सिंह पटेल, बहुजन समाज पार्टी से अतुल द्विवेदी और कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर तलत अजीम मैदान में हैं. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान कराने के लिए करीब 7000 मतदान कर्मियों को तैनात किया है. वहीं, जिलेभर में 46 पैरामिलिट्री कंपनियां और 27 सौ से अधिक पुलिसकर्मी बाहर से बुलाए गए हैं.

कौशांबी जिले में कुल 11 लाख 82 हजार 518 मतदाता है. इनमें से 6,29,662 पुरुष मतदाता, 5,28,830 महिला मतदाता और 26 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2017 में भाजपा ने यह तीनों सीटों पर कमल खिलाया था. सिराथू विधानसभा से शीतला प्रसाद पटेल ने सपा प्रत्याशी वाचस्पति को 26,203 वोटों से हराया था. वहीं, मंझनपुर विधानसभा में भाजपा के लाल बहादुर ने बसपा के इंद्रजीत सरोज को 4160 वोट से हराया था. चायल विधानसभा से भाजपा के संजय गुप्ता ने कांग्रेस सपा गठबंधन प्रत्याशी तलत अजीम को 40116 वोटों से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details