उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बीः ईद से पहले शहर में पुलिस फ्लैग मार्च, लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में ईद के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. ईद के एक दिन पहले रविवार को पुलिसकर्मियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने ईद के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की.

flag march in kaushambi.
पुलिसकर्मियों ने निकाला फ्लैग मार्च.

By

Published : May 24, 2020, 10:26 PM IST

कौशाम्बीः जिले में प्रशासन के नेतृत्व में रविवार को पुलिसकर्मियों ने शहर मेंं फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से ईद के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और और घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करने की अपील की. इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

ईद की नमाज घर में अदा करने की अपील
ईद के दिन ईदगाह में हजारों लोग नमाज अदा करते हैं, लेकिन कोरोना संकट के चलते सरकार ने मस्जिदों और ईदगाहों में प्रवेश पर पाबंदी कर रखी है. ईद के मद्देनजर रविवार को जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइंस को मानते हुए घर में ही नमाज अदा करने की अपील की. साथ ही जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी अभिनन्दन जनपद भर में भ्रमणशील रहे.

क्षेत्राधिकारी सचिदानंद पाठक के मुताबिक जनपद भर में पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से घर में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की है. लोगों ने जिस प्रकार अलविदा की नमाज घर से ही अदा की उसी प्रकार की ईद की नमाज भी घर पर अदा कर प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details