कौशांबीःजिले में रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सिपाही की फर्ज निभाते हुए जान चली गई. वह एक महिला को बचाने का प्रयास कर रहा था. इस प्रयास में खुद ट्रेन की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला को मामूली चोट आई है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिपाही की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया.
महिला की जान बचाने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आया सिपाही, मौत
यूपी के कौशांबी जिले में एक महिला को बचाने की कोशिश में सिपाही खुद ट्रेन की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला भी घायल हो गई.
ये है घटनाक्रम
घटना कोखराज थाना इलाके के भरवारी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रात लगभग 12 बजे हुई. यहां आरपीएफ पुलिस चौकी भरवारी में तैनात ज्ञानचंद्र ने प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक महिला को ट्रेन का इंतजार करते हुए देखा. रात के समय भरवारी रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन का ठहराव नहीं है. आशंका वश वह प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे, तभी इलाहाबाद से जयपुर जाने वाली कोविड-19 स्पेशल ट्रेन आती दिखी. ट्रेन को आता देख महिला रेलवे पटरी पर कूद पड़ी. सिपाही ज्ञानचंद ने उसे बचाने के लिए पटरी पर छलांग लगा दी. उन्होंने महिला को उठाकर प्लेटफार्म की ओर धकेला. इस दौरान वह अपने आप को संभाल नहीं सके और ट्रेन की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला के पैर में गंभीर चोट आई है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे. महिला की शिनाख्त निर्मला देवी निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई.
घायल महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मृतक सिपाही ज्ञानचंद के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या कहती है घायल महिला
इस पूरे मामले में घायल महिला निर्मला देवी के मुताबिक वह अपने एक परिचित से मिलने सिराथू जा रही थीं. गलतफहमी के चलते वह भरवारी स्टेशन पर उतर गई थीं. वह घबराई थीं, चक्कर आने पर रेल लाइन पर गिर गई थीं. जहां उसे एक सिपाही ने बचाया है. इस दौरान उसे सिपाही की मौत की खबर पता चली है.
क्या कहते हैं आरपीएफ प्रभारी
रेलवे स्टेशन भरवारी के आरपीएफ प्रभारी एसपी बिंद के मुताबिक आत्महत्या करने आई महिला को बचाने के प्रयास में उनके सिपाही की जान चली गई. महिला भी घायल हो गई है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सिपाही की मौत पर परिजनों में कोहराम
देवरिया जनपद में खोखुंडू थानाक्षेत्र के परसिंयामिश्र गांव रहने वाले ज्ञानचंद्र (42) आरपीएफ में सिपाही थे. इन दिनों उनकी तैनाती कौशांबी जिले में भरवारी रेलवे स्टेशन पर थी. सिपाही ज्ञानचंद्र परिवार सहित भरवारी रेलवे स्टेशन के पास किराए पर रहते थे. मंगलवार रात वह घर से स्टेशन पर ड्यूटी के लिए आए थे. कुछ देर बाद घर उनके मौत की खबर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. पत्नी चुन्नी देवी और दाेनों बेटों सर्वेश, शैलेश रोते हुए स्टेशन पर पहुंचे.