उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस टीम पर हुए हमले में झूठी खबर फैलाने वालों पर हुई कार्रवाई - कौशांबी पुलिस

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. कौशांबी में एक एसआई की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी.

etv bharat
झूठी खबर फैलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Aug 13, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:08 PM IST

कौशांबीःजिले में पुलिस ने भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त रवैया अपनाया है. कौशांबी पुलिस ने भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए साफ कह दिया है. दरअसल, पूरा मामला सैनी थाना क्षेत्र में हुई एक घटना का है. जिसमें सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी थी. दबिश के दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर रात के अंधेरे में हमला कर दिया गया था.

जानकारी देते एसपी अभिनन्दन

इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस पूरे मामले में कुछ लोगों द्वारा सब इंस्पेक्टर की मौत की झूठी खबर को सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा था. मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने सब-इंस्पेक्टर की मौत की खबर का खंडन किया है. साथ ही भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर हुई कार्रवाई
कौशांबी जिले में एक एसआई की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भ्रामक खबरें फैलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस झूठी खबरें फैलाने वाले अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

बताते चलें हाल ही में गांव नरसिंहपुर कछुआ में पुलिस एक चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान गांव में कुछ लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. जिसमें सब इंस्पेक्टर कृष्ण राय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद कुछ लोगों ने सब इंस्पेक्टर कृष्ण राय सिंह के मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी.

इस पूरे प्रकरण के बाद एसपी अभिनन्दन ने एक वीडियो जारी कर मौत की खबर का खंडन किया था. एसपी अभिनंदन ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. उनकी हालत पहले से बेहतर है, सब इंस्पेक्टर की मौत की झूठी खबर वायरल करने वालों की शिनाख्त की जा रही है.

इसे पढे़ं- कौशांबी: दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details