कौशांबीः जिले की पुलिस ने जिले भर से गुम हुए कई मोबाइल फोन को मंगलवार बरामद कर उनके मालिको को लौटा दिया. हालांकि यह मोबाइल बरामद किससे बरामद हुए इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया. अपना मोबाइल दोबारा पाकर फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान जरूर दिखी. पुलिस की माने तो उन्होंने यह मोबाइल उन लोगों से बरामद किया है, जिन्हें सड़क के किनारे कहीं पड़े हुए मिले हुए थे. ऐसे में सवाल फिर उठता है कि पुलिस चोरी हुए मोबाइल क्यों बरामद नहीं कर पा रही है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक खोए हुए मोबाइल को लोगों को लौटाने से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों के मिली मोबाइल खोने और चोरी की लिखित व ऑनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी. सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने खोए हुए 25 मोबाइल का लोकेशन प्राप्त कर उन्हें बरामद किया है. इनमें अधिकतर मोबाइल ब्रांडेड कंपनी के कीमती एंड्राइड फोन है. बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 278432 रुपये आंकी गई है.