उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी, महिला समेत चार गिरफ्तार - पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

यूपी के कौशांबी में सोमवार को डीएम, एसडीएम और आबकारी अधिकारियों ने अवैध शराब बनाने के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब, कई क्विंटल लहन बरामद की गई. कारोबार में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
अवेध शराब बनाने का लहन किया नष्ट

By

Published : Apr 13, 2020, 8:43 PM IST

कौशांबी : कानपुर में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद कौशांबी जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद खुल गई है. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम ने एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इस टीम ने शराब बनाने के कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. साथ ही शराब बनाने के उपकरण और कई क्विंटल लहन को नष्ट किया गया है.

पुलिस ने अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर की छापेमारी.


जानें पूरा मामला
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोसाई तारा, बेला फतेहपुर और मोहिद्दीनपुर बेला गांव समेत कई गांवों में कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. जहां एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, आबकारी अधिकारी और पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब, महुआ की लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. वहीं अवैध शराब कारोबार में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टीम की इस कार्रवाई से जिले के अवैध शराब माफिया में हड़कंप मचा है.

सीओ सच्चिदानंद पाठक के मुताबिक कानपुर की घटना के बाद मंझनपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इस अभियान में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. साथ ही कई क्विंटल लहन को नष्ट कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details