कौशाम्बी: यूपी में हत्या ऑनर किलिंग जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. खासकर महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही मामला करारी थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के पास देखने को मिला है. यहां ससुर खदेरी नदी के किनारे एक युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई है. फिलहाल अभी मृतका के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
कौशाम्बी: ससुर खदेरी नदी के किनारे मिली युवती की सिर कटी लाश - body of the girl has been recovered in Kaushambi
जिले के करारी थाना क्षेत्र में ससुर खदेरी नदी के किनारे से अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. पुलिस को शव के पास से कुछ सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर शव की शिनाख्त की जा रही है.
कौशांबी में युवती की सिर कटी लाश बरामद.
ऑनर किलिंग पर गहराया शक...
- कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र में ससुर खदेरी नदी के किनारे एक युवती की सिर कटी लाश मिली.
- सोमवार को सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो उन्होंने शव देखा.
- युवती की लाश मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
- पुलिस मौके पर पहुंचकर आस पास सिर की तलाश की.
- पुलिस को युवती का सिर नदी के किनारे पानी में मिला.
- पुलिस हत्या से पहले दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका जता जा रही है.
- शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, युवती बाहर की है और हत्या करके शव नदी के किनारे फेंका गया है.
- शव के पास से ही दारू और कोल्डड्रिंक की बोतल, मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.