कौशांबी:प्रदेश में 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ताजा मामला यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद से जुड़ा हुआ है. यहां सोमवार देर शाम पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरू के घर दबिश देने पहुंची. इस दौरान घर पर शेर मोहम्मद की पत्नी मौजूद थी. शेर मोहम्मद की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की, घर में साथ ही तोड़ फोड़ भी की है. उन्होंने पुलिस के इस कार्रवाई के पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ होने का आरोप लगाया. जबकि, पुलिस का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद पूर्व में दर्ज एक मुकदमे में वांछित है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
सोमवार को सैनी कोतवाली पुलिस ने सपा के जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरू के सायरा स्थित घर पर छापा मारा. शेर मोहम्मद की पत्नी अफसना बानो के मुताबिक, उनके पति घर नहीं थे बावजूद इसके बिना पुलिसवाले बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के उनके घर में घुस गए. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने घर में मौजूद महिलाओं से अभद्रता की. अफसना बानो काआरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को देखते हुए भाजपा नेताओं के इशारे में पुलिस ये कार्रवाई की है.