उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के गांव में फिर पुलिस की छापेमारी - अतीक अहमद की न्यूज

कौशांबी में अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के गांव में फिर पुलिस ने छापा मारा.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 5:27 PM IST

कौशांबीः जिले में माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर और राजू पाल हत्याकांड के आरोपी रहे अब्दुल कवी के गांव भखन्दा में सीओ चायल के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स पहुंची. फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी मौजूद थे. पुलिस ने गांव में पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने कई घरों की तलाशी भी ली लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. भारी पुलिस फोर्स देखकर गांव के लोग सहमे रहे.

अब्दुल कवी के गांव पहुंचा भारी पुलिस बल.
सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा गांव में अचानक भारी पुलिस फोर्स पीएसी के साथ पहुंची. बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए. पुलिस फोर्स ने पैदल गश्त के साथ ही कई संदिग्ध घरों की तलाशी भी ली लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात को भखन्दा बालू घाट पर स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी. इसके अलावा बालू लदे ट्रकों में भी तोड़फोड़ की थी. इसी शिकायत पर पुलिस फोर्स गांव पहुंची थी और फ्लैग मार्च करके गांव वालों को सीओ चायल योगेंद्र कृष्णा राम ने चेतावनी दी. कहा कि कुछ लोग आप लोगों को बरगलाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आप लोग किसी के बरगलाने में आकर उपद्रव करेंगे तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उनसे जब इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
गांव में पुलिस ने किया मार्च.

बता दें कि भखन्दा गांव उस समय सुर्खियों में आया था जब 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड में अब्दुल कवी का नाम सामने आया था. हत्याकांड के बाद अब्दुल कवी फरार चल रहा था लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस एक्टिव हुई और अब्दुल कवी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. कुछ दिनों पहले शाइस्ता परवीन के उसके घर में छिपे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान अब्दुल कवी की घर की दीवारों से अवैध असलहों का जखीरा मिला था. इसके बाद पुलिस ने अब्दुल कवी पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. चारों तरफ से शिकंजा कसता देख अब्दुल कवी ने लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. आज फिर से गांव में भारी पुलिस बल देखकर गांव के लोग दशहत में आ गए.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की राह पर चल रहा उसका गुर्गा मोहम्मद मुजफ्फर, काफिले का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details