कौशांबी:करारी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की पुत्री का अपहरण कुछ दिन पहले हो गया था. यह अपहरण समुदाय विशेष के व्यक्ति ने किया था. इसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और व्यापारी समाज के लोगों ने कौशांबी-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा दिया. जिलाधिकारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. जब लोग नहीं माने तो उन्होंने लाठीचार्ज करवा कर लोगों को तितर-बितर कर जाम खुलवाया.
कौशांबी: प्रदर्शनकारियों ने किया रोड जाम, पुलिस ने लाठीचार्च कर खदेड़ा - कौशांबी में प्रदर्शनकारियों ने किया रोड जाम
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवती किसी समुदाय विशेष के लड़के के साथ चली गई. युवती के परिजनों ने थाने में अपहण का मुकदमा दर्ज कराया. वहीं कुछ व्यापारियों ने इस वारदात के खिलाफ चक्का जाम किया, जिसके चलते पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया.
![कौशांबी: प्रदर्शनकारियों ने किया रोड जाम, पुलिस ने लाठीचार्च कर खदेड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3767488-thumbnail-3x2-kaushambi---copy.jpg)
विरोध प्रदर्शन करते व्यापारी.
विरोध प्रदर्शन करते व्यापारी.
क्या है पूरा मामला
- एक व्यापारी की पुत्री का अपहरण कुछ दिन पहले हो गया था.
- व्यापारी ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप समुदाय विशेष के लड़के पर लगाया था.
- इसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद संगठन के लोगों ने थाने का घेराव किया और लड़की की जल्दी बरामदगी की मांग की थी.
- 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे.
- जिसकी वजह से संगठन के लोगों ने व्यापारियों के साथ मिलकर रोड पर जाम लगा दिया.
- वहीं लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की.
- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया.
- जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग किया.
- लोग तितर-बितर होकर भागने लगे, जिसके बाद जाम खुल सका.
थाना पुलिस लड़की को बरामद करने में नाकाम साबित हो रही है, जिसके कारण जिले के आला अधिकारी को बुलाने के लिए हम लोगों ने चक्का जाम कर दिया है. जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंप दिया है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
-विनय कुमार, जिला संगठन मंत्री, विश्व हिंदू परिषद