कौशांबीःदेश और प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिले की पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 10 हजार महिलाओं को सशक्त बनाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए पुलिस वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले स्कूल और अन्य जगह कार्यक्रम चलाकर महिलाओं को जूडो कराटे सिखाएगी. जिससे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.
महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्यक्रम
योगी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में कौशांबी जिले की पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अनोखी पहल की शुरुवात की है. इस पहल के अंतर्गत पुलिस वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 10 हजार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करेगी. इसकी शुरुआत पुलिस ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में किया. पुलिस ने प्रशिक्षित ट्रेनरों से महिलाओं को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे.