कौशांबी:जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव से पुलिस की टीम ने लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान 8 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए बदमाश गैर जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ये शातिर लुटेरे इलाके में सामान बेचने के बहाने रेकी करते थे और रात में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक समेत नगदी और जेवरात बरामद किए हैं.
कौशांबी: पुलिस ने शातिर लुटेरों के गैंग का किया पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार - कौशांबी समाचार
जिले की कोखराज पुलिस ने आठ शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये लुटेरे दिन में सामान बेचने के बहाने घरों की रेकी करते थे और रात को लूट और चोरी की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- कोखराज थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ रात में वाहन चेकिंग कर रहे थे.
- इसी बीच मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ नबीपुर गांव के बाहर एक महुआ के बाग में पहुंचे.
- वहीं बाग में पहले से मौजूद छह से अधिक लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे.
- पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.
- पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, दो मोटरसाइकिल, मास्टर चाबी और 27 हजार 500 रुपए नगद आदि बरामद हुआ है.
- आरोपियों की शिनाख्त अक्का भीखनपुर निवासी जुल्फिकार, नौशाद, याकूब व कुंडा उधम नगर निवासी रिजवान, सलीम, मोहम्मद, शमशेर, नबी व फरियाद आदि के रूप में की गई है.
- पुलिस की मानें तो यह लोग दिन में सामान बेचने के बहाने लोगों की घर की रेकी करते थे और रात में लूट और चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
कोखराज पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूट के रुपए का बंटवारा एक बाग में कर रहे हैं. पुलिस टीम ने दबिश देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया. यह लोग मास्टर चाबी के जरिए लोगों की डिग्गी में रखे सामान चुरा लिया करते थे और दिन में सामान बेचने के बहाने लोगों के घरों की रेकी करते थे. रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इन लोगों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, दो मोटरसाइकिल व मास्टर चाबी के गुच्छे बरामद किए गए हैं.
- रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी, सिराथू