उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा, चार गिरफ्तार - अवैध संबंध में हत्या

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पत्नी के अवैध संबंध के राज पर्दाफाश होने पर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

अवैध संबधों में हुई हत्याव का खुलासा

By

Published : Sep 12, 2019, 8:13 AM IST

कौशाम्बी:जनपद में तीन दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने मृतक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी के अवैध संबंध के राज पर्दाफाश होने पर उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए ठान ली.जिसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. हत्या के बाद शव को खेत में फेंक कर भाग गए थे. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक बहोरे की पत्नी व तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

अवैध संबधों में हुई हत्या का खुलासा
अवैध संबधों में हुई हत्या
  • रविवार की सुबह करारी थाना क्षेत्र के तियारा जमालपुर गांव के बाहर खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था.
  • दिन बाद मृतक की शिनाख्त सराय अकिल थाना क्षेत्र के दहिया गांव के बहोरे के रूप हुई.
  • बहोरे मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
  • जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.
  • पता चला कि बहोरे की पत्नी रानी देवी का करारी थाना क्षेत्र के हकीमपुर के रहने वाले दख्खिनी से अवैध संबंध था.
  • अवैध संबंधों के राज पर्दाफाश होने पर बहोरे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.

ईटों से कुचकर की हत्या

  • जिसके बाद रानी देवी ने दख्खिनी के साथ मिलकर पति बहोरे की हत्या का प्लान तैयार किया.
  • दक्खिनी ने बहोरे की हत्या की सुपाड़ी मेवा और गुलफूल को दिया.
  • मेवा लाल व गुलफुल ने बहोरे की मजदूरी के बहाने तियरा जमालपुर गांव के पास लेकर आए और वहां पहले बहोरे को जमकर शराब पिलाई.
  • शराब के नशे में हो जाने पर मेवा और गुलफूल ने बहोरे के सर पर ईंट से प्रहार कर दिया जिसके बाद मृतक बहोरे बेहोश हो गया.
  • बेहोश होने पर आरोपियों ने उसकी सर कुचल कर हत्या कर दी.
  • पुलिस ने मृतक बहोरे की पत्नी रानी देवी, दख्खिनी लाल, मेवा और गुलफुल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


रविवार की सुबह करारी के तियारा जमालपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त सराय अकिल के दहिया गांव के बहोरे के रूप में की गई. बहोरे की हत्या उसकी पत्नी ने तीन अन्य लोग के साथ मिलकर की थी. क्योंकि बहोरे की पत्नी रानी देवी का दख्खिनी नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी होने पर बहोरे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details