कौशांबी : जिले की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या के एक मामले का चंद घंटों में ही खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई. पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर का पड़ोस के गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने ट्रक ड्राइवर को कई बार समझाया. ट्रक ड्राइवर जब नहीं माना तो महिला के पति ने उसे सुनसान जगह पर बुलाया और फिर ईंट-पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
जिले के कोखराज थाना इलाके के मारूफपुर निवासी मोहम्मद वसीम ट्रक ड्राइवर था. वसीम की शादी नहीं हुई थी लेकिन उसका चाल-चलन ठीक नहीं था. मो. वसीम का पड़ोसी गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध बन गए थे. महिला का पति काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था. वसीम चोरी-छिपे अक्सर महिला के घर मिलने के लिए जाया करता था. महिला का पति जब अपने घर लौटा तो उसे गांव वालों से मामले की जानकारी मिली. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद भी हुआ.
पति से झगड़ा कर मायके पहुंची महिला