कौशाम्बी:करारी थाना क्षेत्र ने बटबंधुरी गांव के समीप व्यापारी से लूटकांड का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम के 20 हजार रुपये, बाइक और तमंचा बरामद किया है. वहीं पुलिस फरार चल रहे दो साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
व्यापारी से लूट का खुलासा. दरअसल, सरायअकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी सुशील केसरवानी दुकानों से वसूली कर वापस लौट रहे थे. वह जैसे ही बटबंधुरी गांव के समीप पहुंचे थे कि बाइक सवार चार बदमाशों ने व्यापारी को रोक कर उनसे दो लाख 45 हजार रुपये लूट लिए थे.
पुलिस ने किया लूटकांड का पर्दाफाश
- लूटकांड के खुलासे में दो आरोपी गिरफ्तार.
- रक्सवारा नहर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
- लूटकांड में शामिल संदीप पाल और पंकज दुबे अभी फरार हैं.
सरायअकिल के एक व्यापारी के साथ करारी थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी, जिसमें व्यापारी के दो लाख 45 हजार रुपये छीन लिए गए थे. पुलिस ने इस पूरे गैंग का खुलासा किया है, जिसमें गुलशन और अंतू नाम के दो व्यक्ति पकड़े गए हैं. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक