कौशांबीः जिले के दो सिपाहियों ने अपनी इंसानियत से लोगों का दिल जीत लिया है. उनकी इस इंसानियत की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
पुलिस ने दिया इंसानियत का पैगाम, सोशल मीडिया पर छाया ये काम - UP Police News
पुलिस अच्छी भी होती है. जी हां, कभी-कभी खाकी ऐसे काम कर जाती है जो जनता के दिलों को छू जाता है. कौशांबी के पुलिस वालों ने भी कुछ ऐसा ही काम किया है जिसे हर कोई सराह रहा है. आखिर वह काम क्या है चलिए बताते हैं.
दरअसल, सैनी कोतवाली के सैनी बस स्टॉप के बाहर कई वर्षों से एक 65 वर्षीय विक्षिप्त बुजुर्गरहता था. अज्ञात कारणों से उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम करवाया. शव के दाह संस्कार के लिए जब कोई परिजन नहीं आया तो थाने के सैनी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल योगेंद्र सिंह व कांस्टेबल रत्नाकर यादव ने वृद्ध का अंतिम संस्कार कराने का फैसला किया.
दोनों सिपाही पोस्टमार्टम हाउस से वृद्ध के शव को लेकर गंगा घाट के किनारे पहुंचे. वहां उन्होंने खुद गड्ढा खोदा और अंतिम संस्कार के सभी रीति-रिवाज पूरे किए. उनके इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. हर कोई उनकी मानवता की जमकर तारीफ कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप