कौशांबीः जिले की पुलिस माफिया अतीक अहमद के शार्पशूटर व फरार एक लाख रुपये के इनमिया अभियुक्त अब्दुल कवी की गिरफ्तारी के लिए दो दिन से सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस ने दूसरे दिन अब्दुल कवी के ससुराल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये के इनमिया अभियुक्त अब्दुल कवी को शरण देने के आरोप में अब्दुल कवी के ससुर, दो बहन, एक बहनोई समेत कुल 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 9 असलहों को बरामद किया है.
सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के भाखान्दा उपरहार के रहने वाला अब्दुल कवि बाहुबली अतीक अहमद का शार्प शूटर है, जो 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है. प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में 50 हजार के इनमिया फरार अभियुक्त अब्दुल कवि और उसका भाई अब्दुल वली की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ शनिवार को अब्दुल कवि के ससुराल कटईया पहुंचे. यहां पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाकर कई घरों की तलाशी ली. पुलिस ने अब्दुल कवी के ससुर मोहम्मद आवेश, कवी की बहन शमसुल निशा व तबसुम और बहनोई लियाकत अली तथा बहनोई के भाई मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक उन्हें सटीक जानकारी मिली है कि अब्दुल कवी जब फरारी काट रहा था तब इन्हीं लोगो के घर में रुकता था. ये लोग उसकी मदद करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान 3DBBL बंदूक लाइसेंसी, 3 राइफल लाइसेंसी, 2 SBBL बंदूक लाइसेंसी, 315 बोर के 4 तमंचे व एक 12 बोर का अवैध तमंचा और 315 बोर 54 कारतूस, 12 बोर 19 कारतूस,12 बोर के 65 खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने 2 दिन में अब्दुल कवी और उसके भाई अब्दुल वाली को शरण देने के आरोप में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि 25 जनवरी 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि फरार चल रहा है. पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा कर भगोड़ा पहले ही करार दे चुकी है. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दो गनर की सरेराह हत्या होने के बाद प्रशासन लागतार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में 3 मार्च को जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स बाबा का बुलडोजर लेकर भाखान्दा गांव स्थित अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि के घर पहुंच गयी थी, जहां बाबा का बुलडोजर शूटर अब्दुल कवि के मकान पर गरजने लगा और देखते ही देखते आलीशान मकान को जमींदोज कर मिट्टी में मिला दिया गया था.