कौशांबी:पुलिस टीम ने एक तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से पुलिस ने निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे, तमंचा बनाने के उपकरण के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शातिर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.
मुखबिर की सुचना पर कार्रवाई
- मामला पूरामुक्ति थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास का है.
- महुआ की बाग में अवैध रूप से तमंचा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी.
- पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ मिलकर छापेमारी की.
- छापेमारी में पुलिस ने तमंचों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं.