उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशांबी: रेप का दर्ज कराया मुकदमा, प्लॉट और पैसों के लिए कर रही थी ब्लैकमेल

By

Published : Sep 5, 2020, 5:42 PM IST

यूपी के कौशांबी में एक महिला और उसके पति को पुलिस ने ब्लैकमेल कर लिए गए पैसों के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
थाना.

कौशांबी: जिले में एक महिला और उसके पति को पुलिस ने ब्लैकमेल करके वसूले गए पैसों के साथ गिरफ्तार किया है. मंझनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन के प्रतिनिधि और सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू व उनके भाइयों के खिलाफ एक महिला ने दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का कोर्ट में बयान हो चुका है. सपा नेता का आरोप है कि बयान देने के बाद महिला हलफनामा देने के लिए तीन लाख रुपये और एक प्लॉट मांग रही थी.

  • महिला ने रेप का दर्ज कराया था केस, कोर्ट में दे चुकी है बयान
  • प्लॉट और पैसों के लिए रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेल करने का लगा है आरोप
  • शुक्रवार को पुलिस ने घर में पैसे लेते हुए महिला और उसके पति को पकड़ लिया
  • मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, महिला से पूछताछ की जा रही है
मामले की जानकारी देते एएसपी.
मंझनपुर कोतवाली इलाके की एक महिला ने आठ अगस्त 2020 को मंझनपुर की पूर्व चेयरमैन हाशिमी बेगम के बेटे और सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू व औन पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था. सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू का आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद महिला और उसका पति उनसे फोन कर तीन लाख रुपये और एक प्लॉट की डिमांड कर रहे थे. डिमांड पूरी न करने पर जेल भिजवाने की धमकी देते थे. मीनू ने गुरुवार को इसकी शिकायत एसपी अभिनंदन से की थी. इसके बाद पूर्व निर्धारित योजना के तहत शुक्रवार सुबह उन्होंने महिला को पति सहित रुपये देने की बात कहकर अपने घर बुलाया.

महिला पति के साथ मीनू के घर आ भी गई. मीनू ने उसे 50 हजार रुपये दे दिए. इसी बीच प्लॉनिंग के हिसाब से पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रंगदारी की रकम लेते हुए दंपति को रंगेहाथ पकड़ लिया. दंपती से कोतवाली में पूछताछ की जा रही है. उनके पास वही नोट मिले हैं, जिनका नंबर मीनू ने एसपी को पहले से दे रखा था. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर महिला और उसके पति का कहना था कि बुलाकर जबरन रुपया दिया जा रहा था. पुलिस ने इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details