कौशांबी: जिले में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान जब दो बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध तमंचे और लूट की रकम के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. पुरामुफ्ती पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान तेरहमील के पास एक बाइक से तीन संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया गया तो बदमाश भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-एटा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, युवक घायल
पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम चमन दिवाकर और सुनील कुमार यादव बताया. बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने कोखराज थाना क्षेत्र के चकवान हाईवे पर भी एक लाख चालीस हजार की लूट की थी. बदमाशों के पास से लूटे गए रुपये में से 8 हजार 400 रुपये और दो तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद किया. बदमाशों का साथी जाफर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों का नाम सुनील और चमन है. इनका एक साथी जफर मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाश हाईवे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी