कौशांबी:जिले की पुलिस और एसओजी की टीम ने सेल्समैन के साथ लूट की घटना करने वाले लुटेरे गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग लोगों की पहले रेकी करते हैं और फिर लूट की घटना को अंजाम देते हैं.
कौशांबी: सेल्समैन के साथ लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - लूट की वारदात
सेल्समैन के साथ हुई लूट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट गैंग का खुलासा किया है. क्षेत्राधिकारी के मुताबिक अभी लूट के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
कौशांबी थाना क्षेत्र के सड़वा गांव के पास 25 फरवरी को हिंदुस्तान लीवर कंपनी के सेल्समैन सर्वेश कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. सेल्समैन के पास से आरोपियों ने 60 हजार रुपए, डीएल, पैन कार्ड समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.
गैंग के अन्य साथियों की तालाश में जुटी पुलिस, एक गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी गई थी. शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जोगापुर गांव के पास से लूट के एक आरोपी दिलीप उर्फ लाला को गिरफ्तार किया. वहीं लुटेरे गैंग के अन्य सदस्य मानसिंह पहले से ही जेल में है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2500 रुपए, डीएल, पैन कार्ड समेत अन्य सामान बारामक किया है. साथ ही एक अदद 315 बोर, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:कौशांबी: फेसबुक के जरिए पैतृक गांव पहुंचे हैंड्रिक, गांव में विकास की जताई इच्छा