उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार - पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में एक युवक की पिटाई करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2020, 3:51 PM IST

कौशांबी: जिले में पुलिस ने रोजेदार की पिटाई करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास की है. जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश दीपक को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले सेवड़ा गांव में युवकों ने एक रोजेदार को जमाती कहते हुए पिटाई कर दिया था और मखऊपुर गांव के बाहर गंभीर हालत में फेंक कर फरार हो गए थे.

मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस पिटाई के आरोपी युवक दीपक पासी, निवासी दूल्हापुर व अन्य युवकों की तलाश कर रही थी. पिपरी पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि दीपक पासी भगवतपुर गांव के पास मौजूद है. पिपरी पुलिस फोर्स के साथ जैसे ही दीपक को गिरफ्तार करने पहुंची दीपक ने पुलिस को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दिया.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दीपक घायल होकर गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी के ऊपर पिपरी थाने समेत कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है. जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
- अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details