कौशांबी : बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग आठ सीटों पर चुनाव लड़कर भी देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, जबकि इन सब को पता नहीं कि विपक्ष में बैठने के लिए भी कम से कम 50 से ज्यादा सीटें जीतनी पड़ती हैं.
आठ सीटों पर चुनाव लड़ने वाले भी बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री : पीएम मोदी
कौशांबी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम ने कहा कि कुछ लोग आठ सीटों पर चुनाव लड़कर भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, जबकि विपक्ष में बैठने के लिए भी कम से कम 50 से ज्यादा सीटें जीतनी पड़ती हैं.
जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेन्द्र मोदी.
विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 55 साल राज करने के बावजूद भी देश के 55 प्रतिशत लोग अंधेरे में रहते थे. हमारी सरकार बनने के बाद 55 महीनों में 90 प्रतिशत से ज्यादा घरों में बिजली पहुंची.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यह स्थिति है कि जो आठ सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. जो 20 सीटों पर लड़ रहे हैं, वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और जो 40 सीटों पर लड़ रहे हैं, वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इन को मालूम है क्या? अरे विपक्ष का नेता बनने के लिए भी 50 से ज्यादा सीटों की जरूरत पड़ती है और यह सब प्रधानमंत्री बनने के लिए कमर कस कर खड़े हो गए हैं. मुझे बताइए जितने प्रधानमंत्री बनने के लिए चेहरे दिख रहे हैं, आप उन पर भरोसा कर सकते हैं क्या? इस पर लोगों ने नहीं-नहीं कहकर उत्तर दिया.
- पीएम मोदी ने कहा कि जो सपा वाले गांव के गुंडे को नहीं मार सकते, वह आतंकवादियों को ठीक कर सकते हैं क्या? जो बसपा वाले गांव के गुंडों को ठीक करके काम नहीं ले सकते, वह आतंकवादियों को मार सकते हैं क्या? आज भी दुनिया में आतंकवाद का खतरा है या नहीं?
- पीएम ने कहा कि पहले देश में हर रोज बम धमाके होते थे. उन्होंने लोगों से पूछते हुए कहा कि अयोध्या, काशी, मुंबई और रामपुर में बम धमाका हुआ था कि नहीं? पांच साल हो गए, अब बंद क्यों हो गए? यह पूछने पर जनता मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी तो उन्होंने कहा कि यह मोदी के कारण नहीं है. यह मीडिया वाले लोग तो खुश हो गए पर आपको मीडिया के लोगों को खुश करने के लिए नहीं बोलना है. मोदी को खुश करने के लिए जवाब नहीं देना है. सच्चे दिल से जवाब दीजिए.
- पीएम ने कहा कि पांच साल से धमाके बंद हो गए, क्योंकि उसका कारण है, आपका एक वोट. यह आपके वोट के कारण है, जिसने चौकीदार को मजबूत बनाया और चौकीदार देश की चौकीदारी कर रहा है.