कौशांबी:पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर एक घर पर छापेमारी की. लॉकडाउन के समय आरोपी के घर से चार पेटी शराब बरामद किया गया. देशभर में लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद चल रही हैं, जिसका फायदा उठाकर आरोपी घर से ही अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को 4 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा गांव का है. पीआरबी की टीम लॉकडाउन के पालन के लिए भ्रमण कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टेवा गांव के रहने वाले विफई अपने बेटे महेंद्र के साथ घर से अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. साथ ही मुखबिर ने बताया कि घर पर लोगों की भीड़ भी लगी हुई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विफई और उसके पुत्र महेंद्र को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 4 पेटी शराब बरामद की है.