उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: लॉकडाउन के चलते लोगों ने घरों से अदा की ईद की नमाज - कौशांबी में ईद

यूपी के कौशांबी में लॉकडाउन के चलते लोगों ने घर से ही नमाज अदा की. डीएम और एसपी सुबह से ही शहर का भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं. हालांकि इस बार लोग फोन और मैसेज के जरिए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते लोगों ने घर में पढ़ी नमाज

By

Published : May 25, 2020, 10:43 AM IST

कौशांबी: जिले में इस बार ईद लॉकडाउन के दौरान मनायी जा रही है. प्रशासन की गाइडलाइंस के मुताबिक मुस्लिम समुदाय ने घर से ही ईद उल फितर की नमाज अदा की. जिले में सुबह से ही डीएम और एसपी शहर का दौरा कर जायजा लेते रहे. हर मस्जिद के बाहर पुलिस के जवान मौजूद हैं. वहीं लोगों ने फोन और मैसेज के जरिए अपनों को ईद की मुबारकबाद दी.

लॉकडाउन की वजह से ईद फीकी दिखी
इस साल लॉकडाउन की वजह से मस्जिद और ईदगाह सूनी पड़ी रही. ईद उल फितर के मौके पर हर साल मुस्लिम समुदाय नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिलते थे, लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लोग गले नहीं मिल सके. कोरोना की वजह से घरों में मीठे पकवान तैयार कर एक दूसरे को खिलाने की पुरानी परंपरा पर भी ब्रेक लगा.

हालांकि इस बार लोग फोन और मैसेज के जरिए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं जनपद भर के मस्जिदों और गांव के बाहर नजर रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है. डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी अभिनंदन जगह-जगह दौरा कर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details