कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में लोगों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वे अलविदा की नमाज घर से अदा करें. हालांकि जिले में इसका असर भी देखने को मिला. लोगों ने अलविदा की नमाज घर पर ही रहकर अदा की. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स भी तैनात की थी. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी जिले में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कौशांबी में लोगों ने घर से ही अदा की अलविदा की नमाज - police appeals people
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की थी. वहीं लोगों ने भी बखूबी प्रशासन का सहयोग करते हुए जुमा की नमाज घरों से अदा की.
मस्जिद के बाहर तैनात रहे पुलिस
सरकार की गाइडलाइंस को मानते हुए मुसलमानों ने घर में ही नमाज अदा की. इस बार जिले के मुफ्ती खुर्शीद आलम ने एक पत्र जारी कर मुसलमानों से घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की थी. वहीं पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर पूरी तरह सतर्क रहा और जामा मस्जिद के बाहर पुलिस की निगरानी रही.