कौशाम्बीःअयोध्या जमीनी विवाद पर आने वाले फैसले को देखते हुए प्रदेश की पुलिस काफी सतर्क दिखाई दे रही है. प्रदेश की पुलिस ने बुधवार को जगह- जगह जन चौपाल कर लोगों से अफवाह न फैलाने और न फैलाने देने की अपील की. पुलिस ने लोगों को बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की किसी को इजाजत नहीं है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मंझनपुर कोतवाली के नारा गांव में पुलिस ने बुधवार को एक जन चौपाल आयोजित की. जन चौपाल पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने पर धन्यवाद दिया. साथ ही उन्हें आगामी अयोध्या जमीनी फैसले को देखते हुए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया की सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी को अफवाह न फैलाने दें और न फैलाएं. उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा.
बागपतः जिले के पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को शांति समिति की दो मीटिंगे बुलाई गई थी. इसमे सुबह के वक्त मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए थे और शाम के वक्त हिन्दू समाज के लोगों के लिए मीटिंग आयोजित की गई. डीएम और एसपी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का जल्द फैसला आने की सम्भावनाओं को देखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की.