उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गलत इंजेक्शन से मरीज की हुई मौत, अस्पताल संचालक ने 65 हजार रुपये में किया सौदा

कौशाम्बी के निजी अस्पताल में गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत होने के बाद अस्पताल संचालक ने 65 हजार में परिजनों से किया सौदा.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Sep 6, 2022, 5:22 PM IST

कौशाम्बी: लोगों के स्वास्थ्य के साथ निजी अस्पताल संचालक जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं. ताजा मामला मूरतगंज के निजी अस्पताल का है, जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल संचालक ने जान की कीमत 65 हजार रुपये लगाई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, सीएमओ वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है.

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे का है. मूरतगंज कस्बे में जनता हॉस्पिटल( janta hospital of Kaushambi) के नाम से एक निजी अस्पताल का संचालन किया जाता है. रविवार को अस्पताल में जुगवा गांव के रहने वाले रमेश चंद्र को पैर फैक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में रमेश का सोमवार को ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने रमेश की नस में एक इंजेक्शन(patient died due to wrong injection) लगाया.

वायरल वीडियो

परिजनों का आरोप है कि जैसे ही डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद रमेश की मौत हो गई. रमेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. इस पर हॉस्पिटल संचालक ने मृतक के परिजनों को समझाना-बुझाना शुरू किया. इस दौरान अस्पताल संचालक ने मृत व्यक्ति रमेश की जान की कीमत 65 हजार रुपये लगाते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया.

यह भी पढे़ं:मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा BJP नेता के घर पर मिला, छह गिरफ्तार, 1.80 लाख में हुआ था सौदा

लेकिन, जिस समय रुपये का लेंन-देन किया जा रहा था. उस समय किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. कौशाम्बी जिले के सीएमओ सुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. इस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी. अगर परिजन कोई शिकायती पत्र देते है तो अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:मुरादाबाद में प्रधानाध्यापक ने 15 हजार में बेच दिया सरकारी स्कूल का एक कमरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details