कौशाम्बी: लोगों के स्वास्थ्य के साथ निजी अस्पताल संचालक जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं. ताजा मामला मूरतगंज के निजी अस्पताल का है, जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल संचालक ने जान की कीमत 65 हजार रुपये लगाई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, सीएमओ वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है.
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे का है. मूरतगंज कस्बे में जनता हॉस्पिटल( janta hospital of Kaushambi) के नाम से एक निजी अस्पताल का संचालन किया जाता है. रविवार को अस्पताल में जुगवा गांव के रहने वाले रमेश चंद्र को पैर फैक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में रमेश का सोमवार को ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने रमेश की नस में एक इंजेक्शन(patient died due to wrong injection) लगाया.
परिजनों का आरोप है कि जैसे ही डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद रमेश की मौत हो गई. रमेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. इस पर हॉस्पिटल संचालक ने मृतक के परिजनों को समझाना-बुझाना शुरू किया. इस दौरान अस्पताल संचालक ने मृत व्यक्ति रमेश की जान की कीमत 65 हजार रुपये लगाते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया.