उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव खत्म, फिर भी इन 5 गांवों में हो रहा मतदान, जानिए वजह - रविवार को मतदान

कौशांबी में रविवार को 5 ग्राम प्रधानों के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

5 गांवों में आज मतदान
5 गांवों में आज मतदान

By

Published : May 9, 2021, 5:34 AM IST

कौशांबी:पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी चुनावी चकल्लस जारी है. जिले में 5 प्रत्याशियों की मौत के बाद स्थगित हुए ग्राम पंचायतों में 9 मई को मतदान कराया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान के बाबत राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 9 मई को तिथि की घोषणा की गई थी.

5 गांवों में हो रहा मतदान

क्या था पूरा मामला?
कौशाम्बी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को हुआ था. इसके लिए 17 और 18 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई थी. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नामांकन पत्र की वापसी और चुनाव चिन्ह का भी वितरण कर दिया गया था. प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए थे, तभी कौशांबी जिले की पांच अलग-अलग ग्राम सभाओं के प्रत्याशियों की मौत की सूचना जिला प्रशासन को मिली. इसके बाद इन ग्राम सभाओं में प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

5 गांवों में मतदान

इन ग्रामपंचायतों में होगा मतदान
रविवार को जिन गांवों में वोट डाले जाएंगे उनमें रूपनारायणपुर, तैयाबपुर, समशाबाद, थुलबुल बहादुरपुर और जलालपुर शाना गांव शामिल है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का आरोप, प्रयागराज के निजी अस्पताल को दिए गए 15 वेंटिलेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details