उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशीराम कॉलोनी में पानी के लिये हाहाकार, 5 सौ परिवारों को 1 हैंडपंप का सहारा

कौशांबी के जिला मुख्यालय स्थित काशीराम कॉलोनी में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पेयजल के लिए सप्लाई पहले से ही बंद है. अब हैंडपंपों ने भी जवाब दे दिया है. इससे लोगों को कॉलोनी से दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा है.

पानी के लिये हाहाकार
पानी के लिये हाहाकार

By

Published : Dec 12, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 10:34 AM IST

कौशांबीः काशीराम कॉलोनी में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कौशांबी के इस कॉलोनी में पेयजल की सप्लाई पहले से ही बंद है और अब हैंडपंपों ने भी जवाब दे दिया है. ऐसे में लोगों को प्यास बुझाने के लिए कोसो दूर जाना पड़ रहा है. शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे लोगों में आक्रोश है. वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

5 सौ परिवारों को 1 हैंडपंप का सहारा

बिन पानी सब सून
मंझनपुर नगर पालिका के समदा के पास गरीबों का आशियाना (काशीराम कॉलोनी) बनी हैं. जहां करीब 500 आवास बने हैं. लोगों के पेयजल सुविधा के लिए तत्कालीन बसपा सरकार की ओर से पेयजल टंकी के अलावा 3 हैंडपंपों की भी व्यवस्था दी गई थी. सूबे का निजाम बदलता गया और इन कॉलोनियों में रह रहे गरीबों की समस्या को दरकिनार किया जाता रहा. कभी बिजली तो कभी सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनीवासियों ने कई बार आंदोलन किया. सड़क पर जाम लगाने से लेकर कलेक्ट्रेट में अफसरों के सामने हंगामा कर समस्याओं के निदान की मांग उठायी. हालांकि उस दौरान उनकी तकलीफों को अफसरों ने दूर कराया. अब इन दिनों पेयजल समस्या गहरा गई है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि पेयजल टंकी बनी हुई है, लेकिन डेढ़ महीने से खराब है. कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार अफसरों से की गई. लेकिन अफसर केवल आज बन जायेगा, कल बन जायेगा का आश्वासन दे रहे हैं. इतने लोगों के बीच एक हैंडपंप हैं वो भी टूटने वाला हैं।

बिन पानी सब सून
पानी की सप्लाई नहीं मिलने से हो रही परेशानीकांशी राम कॉलोनी में पानी की सप्लाई न होने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगार बेगम के मुताबिक कई महीने बीत जाने के बावजूद भी आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. क्योंकि समरसेबल की मोटर जल गई है और इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. तीन मंजिल में पानी चढ़ाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही कॉलोनी में रहने वाली हाफिजा के मुताबिक एक हैंडपंप से पानी भरने में हम लोगों को भारी समस्या हो रही है. अधिकारी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. तीन मंज़िल पर रहते हैं, पानी ऊपर ले जाने में बहुत दिक्कत होती है. एक हैण्डपम्प से कई परिवार पानी भरते हैं. पानी भरने को लेकर आये दिन झगड़ा भी होता है. 5 सौ परिवार के बीच एक हैंडपंप का सहाराकांशी राम कॉलोनी में करीब 500 परिवार रहता है. इन परिवारों को पानी भरने का सहारा केवल एक हैंडपंप है. मोटर जल जाने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, और एक हैंडपंप से ही सभी को पानी लेना पड़ रहा है. जिसकी वजह से आए दिन लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं.अधिकारी बोलने से रहे कतरानगर पालिका परिषद मंझनपुर में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त एसडीएम विनय कुमार गुप्ता तैनात हैं. जब इस मामले में ईटीवी भारत ने समस्या का निदान न होने की वजह जाननी चाही, तो वे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिये. उन्होंने केवल फोन पर इतना ही बताया कि उन्होंने जल निगम को पत्र लिख दिया है. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या एसडीएम साहब का दायित्व इतना ही बनता है कि वह जल निगम को पत्र लिख दें.
Last Updated : Dec 12, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details